देवबंद कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में बोले जिला औषधि निरीक्षक "बिना बिल न करें दवाइयों की खरीद फरोख्त"।

देवबंद कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में बोले जिला औषधि निरीक्षक "बिना बिल न करें दवाइयों की खरीद फरोख्त"।
देवबंद: देवबंद कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में जिला औषधि निरीक्षक संदीप कुमार ने कहा कि दवा व्यापारियों को अपना व्यवसाय नियमों के अनुसार करना चाहिए। यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि कोई भी दवा व्यापारी बिना बिल के दवाइयों की खरीद व बिक्री न करे।

सोमवार को देवबंद में जिला औषधि निरीक्षक संदीप कुमार ने दवा व्यापारियों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि नियमों के अनुसार व्यवसाय किया जाए तो व्यापारी को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने दवा व्यापारियों से दवा की खरीद और बिक्री का डे रजिस्टर मेनटेन रखने का आह्वान किया। स्वास्थ्य निर्देशक (डीएलए) शशि मोहन गुप्ता ने कहा कि दवा का कारोबार सिर्फ पेशे के रूप में नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसमें मानव सेवा का भाव भी होना चाहिए। 
वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी ने जिला औषधि निरीक्षक को आश्वासन दिलाया कि दवा व्यवसाय में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। इस मौके पर अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जावेद अंसारी, सुरेंद्र कुमार, रजत सिंघल, संदीप कुमार, सतीश कुमार, कलीम, पुष्पेंद्र सैनी, कुलदीप कुमार, ऋषभ त्यागी, संजीव पुंडीर, अनिल कुमार, प्रदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश