अस्पताल ले जाते हुए महिला ने एंबुलेंस में ही दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित।

अस्पताल ले जाते हुए महिला ने एंबुलेंस में ही दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित।
देवबंद: जड़ौदा जट गांव निवासी विवाहिता का सोमवार को सीएचसी ले जाते समय एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। प्रसव उपरांत जच्चा-बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां दोनों स्वस्थ हैं।
सोमवार को गांव जड़ौदा जट निवासी देवेंद्र की पत्नी पूजा को प्रसव पीड़ा होने लगी तो पति ने इसकी जानकारी गांव में मौजूद आशा कार्यकत्री रीता को दी। रीता ने एंबुलेंस को फोन कर गांव में बुला लिया। जब पूजा को आशा कार्यकत्री और परिवार की महिलाएं एंबुलेंस में सीएचसी ले जा रही थी। 
इसी दौरान रास्ते में अचानक पूजा की तबीयत बिगडऩे लगी और मजबूर होकर एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। 
बाद में आशा कार्यकत्री रीता एवं परिवार की महिलाओं ने पूजा और उसके नवजात को सीएचसी पहुंच भर्ती कराया। सीएचसी के चिकित्सकों ने जच्चा-बच्चा को स्वस्थ बताया। विवाहिता के पति और स्वजन ने आशा रीता और ईएमटी सचिन चौधरी का आभार जताया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश