देवबंद के हाशिमपुरा गांव में मतदान जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को दिलाई शत-प्रतिशत मतदान की शपथ।

देवबंद के हाशिमपुरा गांव में मतदान जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को दिलाई शत-प्रतिशत मतदान की शपथ।
देवबंद: मानव उत्थान समिति ने हाशिमपुरा गांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रवासियों को वोट की महत्ता बताई और शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।

शुक्रवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में डा. मोहम्मद अरशद ने कहा कि संविधान ने भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को वोट डालने का अधिकार दिया है। कहा कि वोट से ही मजबूत लोकतंत्र की स्थापना होती है। हमें अपने वोट की ताकत से अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन कर क्षेत्र के विकास में सहयोगी बनना चाहिए।
सत्ता की बागडोर उन्हीं हाथों में सौंपी जानी चाहिए जो देश को प्रगति के पथ पर ले जा सके। इस दौरान युवाओं ने विभिन्न स्लोगन और पोस्टर व बैनरों के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया। इस मौके पर मोहम्मद  शरीफ, मंगता, नदीम, तहसीन, सत्तार, मरगूब, यूसुफ, सईद, इस्हाक, अशरफ, ईनाम अहमद और मेहरबान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश