देवबंद: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी करने का मामला आया सामने।

देवबंद: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी करने का मामला आया सामने।
देवबंद: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए गए। पीडि़त युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

तल्हेड़ी बुजुर्ग निवासी छोटा अली ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उससे दुबई की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 60 हजार रुपये लिए और उसे दुबई भेज दिया। लेकिन वहां जाकर पता चला कि उसे फर्जी दस्तावेज बना टूरिस्ट वीजा पर भेजा गया है। जिसके चलते उसे वहां नौकरी भी नहीं मिली। जिसके बाद वह वापस भारत लौट आया। छोटा के मुताबिक वापस आने पर जब उसने एजेंट से अपने दिए रुपये वापस मांगे तो आरोपी उससे अभद्रता व झगड़ा करने लगा। इतना ही नहीं आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। 

पीडि़त ने गुहार लगाई कि वह कर्ज में डूबा हुआ है और उस पर आर्थिक संकट गहरा गया है। पीडि़त ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी रकम वापस दिलाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश