बिहार के साकिबुल गनी ने पहले मैच में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।
कोलकाता: बिहार के युवा बल्लेबाज़ साकिबुल गनी ने करियर के पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में 341 रन बनाकर विश्व रिकार्ड बना दिया है. सचिन तेंदुलकर, डॉन ब्रेडमैन समेत पूरी दुनिया के किसी भी क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास के अपने डेब्यू मैच में इतने रन नहीं बनाए थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कोलकाता में रणजी ट्रॉफ़ी के प्लेट ग्रुप का यह मैच मिजोरम और बिहार के बीच खेला जा रहा है।
इस मैच में बिहार के 22 साल के बल्लेबाज़ साकिबुल गनी ने शुक्रवार को कल की 136 रनों की अपनी पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने महज 405 गेंदों में 341 रन ठोक डाले, जिसमें 56 चौके और दो छक्के शामिल थे।
साकिबुल की शानदार बल्लेबाज़ी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, बीसीसीआई के अलावा कई क्रिकेटरों ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है।
रणजी ट्रॉफ़ी के पहले मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड साकिबुल गनी से पहले मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा के नाम था, उन्होंने दिसंबर 2018 में हैदराबाद के ख़िलाफ़ इंदौर में नाबाद 267 रन बनाए थे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे साकिबुल की शानदार प्रदर्शन के बाद बिहार ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 686 रन बनाकरघोषित कर दी।
0 Comments