कोरोना संक्रमण के चलते यूपी में लगाया गया रात्रि कर्फ्यू किया गया समाप्त।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल होने के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश भर से रात्रि कर्फ्यू को समाप्त करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश में पिछले करीब डेढ़ महीने से रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू था।
शनिवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरिना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में लगाया गया नाइट कर्फ्यू 19 फरवरी से सरकार ने समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह आदेश सभी जिलाधिकारियों को भेजा गया है।
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण कंट्रोल हो रहा है जिसके कारण प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है, हालांकि अभी भी कोविड प्रोटोकॉल पर अमल जरूरी है, मास्क और दो गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य है।
समीर चौधरी।
0 Comments