ससुरालियों ने बीच सड़क दामाद को पीटा, पीड़ित शख्स ने पुलिस को तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार।

ससुरालियों ने बीच सड़क दामाद को पीटा, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: पति पत्नी के बीच हुई मामूली कहासुनी को लेकर ससुरालियों ने बीच सड़क दामाद की पिटाई कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। पीडित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
हाशिमपुरा गांव निवासी आसिफ ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह नगर में एक दूध की डेयरी पर नौकरी करता है। करीब ढ़ाई वर्ष पूर्व उसकी शादी मोहल्ला खानकाह निवासी युवती के साथ हुई थी। उसका एक बेटा भी है। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व पत्नी से मामूली कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर पत्नी अपने मायके चली गई थी। आसिफ का आरोप है कि शनिवार को वह डेयरी से वापस घर लौट रहा था। जब वह मंगलौर रोड पुलिस चौकी के समीप पहुंचा तो वहां पहले से खड़े सालों और अन्य ससुरालियों ने उसे रोक लिया तथा गाली गलौज करने लगे। विरोध किया तो उक्त लोगों ने लात घूसों और बेल्ट से उसे पीटना शुरु कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। बाद में वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश