चुनाव को लेकर देवबंद में सपा-बसपा पक्ष भिड़े, एक घायल।
देवबंद: देवबंद के मोहल्ला पठानपुरा में आतिशबाजी करने को लेकर दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। बामुश्किल जिम्मेदार लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। जिसके बाद एक पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मारपीट की शिकायत की।
बुधवार की रात्रि मोहल्ला पठानपुरा में एक पार्टी के समर्थकों की बैठक चल रही थी। बताया गया है कि इस दौरान उत्साहित समर्थक सड़क पर आकर आतिशबाजी करने लगे। आरोप है कि इस दौरान एक जलता हुआ पटाखा वहां मौजूद दूसरे प्रत्याशी के समर्थक के पास जाकर गिरा। इसी को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। देखते ही देखते उनमें लात घूसे चलने लगे। जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। इसमें एक युवक का घायल होना भी बताया गया है। बाद में कुछ जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया। इसमें एक पक्ष सपा तो दूसरे पक्ष बसपा समर्थकों का बताया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा का कहना है घायल पक्ष की ओर से तहरीर मिल गई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments