असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले से कार्यकर्ताओं में उबाल, प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग।

असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले से कार्यकर्ताओं में उबाल, प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग।
देवबंद: मेरठ के किठौर में चुनावी रैली के बाद दिल्ली जाते हुए ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले से देवबंद में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं में उबाल पाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
गुरुवार की देर शाम छिजारसी टोल प्लाजा पर मेरठ से दिल्ली जाते हुए ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुई कई राउंड फायरिंग की गई, हालांकि गनीमत रही कि इसमें ओवैसी या उनके किसी साथी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
इस मामले को लेकर देवबंद में कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी उमेर मदनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उर्दू गेट से लेकर दारुल उलूम चौक तक प्रदर्शन किया और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार और यूपी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा के गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए असदुद्दीन ओवैसी पर हमले को बड़ा षड्यंत्र बताया।
इस दौरान प्रत्याशी उमेर मदनी, कासिम उस्मानी, नबील उस्मानी, सइम सिद्दीकी शोएब बर्नी, मोहम्मद उवैस सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बता दें कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर मेरठ से दिल्ली जाते हुए हमला हुआ था, इसकी जानकारी असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ट्विटर के माध्यम से दी ह,  जिसमें हापुड़ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश