एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर यूपी में जानलेवा हमला, चलाई गई 4 राउंड गोलियां।
मेरठ: यूपी चुनाव प्रचार अभियान पर निकले ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमला हुआ है।
गुरुवार की दोपहर के बाद असदुद्दीन ओवैसी किठौर मेरठ (यूपी) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहे थे। छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने उनकी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं, हमलावर तीन चार लोग बताए जा रहे हैं, हालांकि असदुद्दीन ओवैसी और उनके साथी सुरक्षित हैं उनकी गाड़ी में पंचर हो गया है और वह दूसरी गाड़ी से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
इस सिलसिले में ट्विटर के माध्यम से असदुद्दीन ओवैसी ने जानकारी दी थी कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु' लिलाह।
अपडेट:
ओवैसी की गाड़ी पर गोली चलाने वाले हमलावरों में से एक युवक गिरफ्तार।
हापुड़ पुलिस ने नोयडा के बादलपुर के सचिन को हिरासत में लिया, पिस्टल बरामद, सचिन का साथी शुभम फरार, तलाश जारी, सूत्रों के अनुसार प्रथम पूछताछ में पता चला है कि- ओवैसी के बयानों से नाराज़ था सचिन।
0 Comments