देवबंद में असदुद्दीन ओवैसी के ना पहुंचने से समर्थक हुए मायूस, एआईएमआईएम के अन्य नेताओं ने सपा कांग्रेस पर साधा निशाना।

देवबंद में असदुद्दीन ओवैसी के ना पहुंचने से समर्थक हुए मायूस, एआईएमआईएम के अन्य नेताओं ने सपा कांग्रेस पर साधा निशाना।
देवबंद: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का रविवार को सहारनपुर व देवबंद में होने वाला कार्यक्रम किन्ही कारणो से रद्द हो गया। जिसके चलते समर्थकों के हाथ मायूसी लगी। हालांकि इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत को बाहर से आए वक्ताओं ने जमकर मुस्लिमों को साधा और पार्टी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
रविवार को असदुद्दीन ओवैसी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल पर पहुंचे। लेकिन वह चार बजे तक भी नहीं पहुंच पाए और कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर में खराबी के चलते ओवैसी को अपना सहारनपुर दौरा रद्द करना पड़ा।
उधर, देवबंद में हाइवे पर जामिया तिब्बिया के निकट मैदान में ओवैसी की कार्यक्रम में शिरकत करते आए एआईएमआईएम के बिहार प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक अख्तरऊल ईमान ने मुस्लिम और दलितों को साधा और सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि दोनों ही दलों ने हमेशा मुस्लिमों का वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। कहा कि अब मुसलमानों को हिस्सेदारी भी चाहिए। उन्होंने अयोध्या और मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर भी कांग्रेस और सपा जमकर शब्द बाण छोड़े। 
इस मौके पर उत्तराखंड एआईएमआईएम प्रदेशाध्यक्ष नैयर काजमी, सरदार डीएस बिंद्रा, मौलाना मसूद मदनी एवं प्रत्याशी उमैर मदनी आदि मौजूद रहे। संचालन कासिम उस्मानी ने किया।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश