आईएएस अधिकारी ने किया दारूल उलूम देवबंद का दौरा।
देवबंद: पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी एस. मुरगन ने शनिवार को देवबंद पहुंच विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद का भ्रमण किया। साथ ही संस्था के मोहतमिम से मुलाकात कर दारुल उलूम के इतिहास के बारे में जाना।
विधानसभा चुनाव में सहारनपुर नगर व देहात सीट पर चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए आईएएस अधिकारी एस. मुरगन ने शाम करीब चार बजे दारुल उलूम देवबंद पहुंचे। यहां उन्होंने अहतमाम (मोहतमिम कार्यालय) में मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी से मुलाकात की संस्था के इतिहास और यहां दी जाने वाली शिक्षा के बारे में विस्तार से जाना। इसके उपरांत उन्होंने संस्था के लाईब्रेरी में रखी बेशकीमती पुस्तकों का अवलोकन किया। वह प्रसिद्ध रशीदिया मस्जिद और निर्माणाधीन लाइब्रेरी को भी देखने पहुंचे और जमकर प्रशंसा की। इस दौरान संस्था के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी
0 Comments