कल देवबंद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे असदुद्दीन ओवैसी, प्रशासन सतर्क, तैयारियां आधी अधूरी।
देवबंद: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी कल रविवार को देवबंद और सहारनपुर में दो जनसभाएं करेंगे, इसको लेकर जिले भर का प्रशासन अलर्ट हो गया है और उनकी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने में जुट गया है।
शनिवार को देवबंद के स्थानीय प्रशासन ने स्टेट हाईवे पर स्थित जामिया तिब्बिया देवबंद के निकट बनाए जा रहे हेलीपैड और जनसभा स्थल का जायजा लिया।
शनिवार को एआईएमआईएम के चीफ सांसद असदउद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम की सूचना के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया। देवबंद में जहां जामिया तिब्बिया के निकट ही उनके लिए हेलीपैड की तैयारियां आरंभ करदी गई हैं वहीं निकट ही जनसभा स्थल भी बनाया जा रहा है। हालांकि अभी तक असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम स्थल की तैयारियां पूरी नहीं हो सकी, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएंगी।
बता दें कि दो दिन पूर्व मेरठ के निकट उन पर हुए जानलेवा हमले के बाद देवबंद कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी प्रबंध देखे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्टेट हाइवे स्थित जनसभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी और कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा एवं एलआईयू की टीम सुरक्षा की दृष्टि से प्रबंधनों की जानकारी ली। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी उमैर मदनी, जिलाध्यक्ष मो. वसीम, कासिम उस्मानी, नबील उस्मानी आदि मौजूद रहे।
उधर, नकुड विधानसभा क्षेत्र के पिलखनी में स्थित शेख उल हिंद मेडिकल कॉलेज के निकट भी असदुद्दीन ओवैसी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
समीर चौधरी।
0 Comments