बेखौफ बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर रेलवे कर्मचारी से लूटी बाइक और नकदी, पुलिस मामले को मान रही संदिग्ध।

बेखौफ बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर रेलवे कर्मचारी से लूटी बाइक और नकदी, पुलिस मामले को मान रही संदिग्ध।
देवबंद: बाइक सवार बदमाश रेलवे के विद्युत विभाग के कर्मचारी को तमंचे की नोंक पर आतंकित कर बाइक, मोबाइल व नकदी लूटकर फरार हो गए। पीडि़त ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।
तहसील क्षेत्र के सरसीना गांव निवासी दीपक रेलवे के विद्युत विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। मंगलवार की रात दीपक देवबंद में अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक द्वारा वापस गांव लौट रहा था। इस दौरान क्षेत्र के तल्हेड़ी बुजुर्ग स्थित राधा-कृष्ण डिग्री कॉलेज के निकट पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे से भयभीत कर बाइक समेत नकदी और मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। पीडि़त ने बदमाशों के भाग जाने के बाद घटना की जानकारी तल्हेड़ी पुलिस चौकी को दी। पुलिसकर्मियों ने बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि पीडि़त द्वारा बार-बार बयान बदल लिए जाने के चलते मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश