साप्ताहिक बाजार में महिला का थैला काटकर नकदी सहित हजारों रुपए के जेवरात चोरी।

साप्ताहिक बाजार में महिला का थैला काटकर नकदी सहित हजारों रुपए के जेवरात चोरी।
देवबंद: बुधवार की पैठ में खरीदारी करने आई महिला का थैला काटकर उसमें से हजारों रुपये कीमत के सोने के आभूषण व नकदी चोरी कर ली गई। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

रामलीला ग्राउंड में हर बुधवार को बाजार लगता है। गंझेड़ी गांव निवासी आमना परिवार की एक महिला के साथ बुध बाजार में खरीदारी करने के लिए आई थी। इस दौरान किसी चोर ने आमना का थैला ब्लेड से काट डाला और थैले में रखा पर्स चोरी कर लिया। महिला को पर्स चोरी होने का पता उस समय चला जब उसने एक दुकानदार को पैसे देने के लिए थैले में पर्स देखा और वह गायब मिला। 
आमना के मुताबिक पर्स में करीब पांच हजार रुपये की नकदी समेत सोने की चेन और एक सोने का पेंडिल था। जिसे वह सर्राफ के यहां ठीक कराने के लिए लेकर आई थी। बाद में पीडि़त महिला कोतवाली पहुंची और पुलिस को चोरी के संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश