इंद्रेश कुमार ने मुस्कान खान पर हमेशा जींस पहनने और जानबूझकर विवाद करने का लगाया आरोप, फैक्ट चेक वेबसाइट्स ने झूठ का किया पर्दाफाश।

इंद्रेश कुमार ने मुस्कान खान पर हमेशा जींस पहनने और जानबूझकर विवाद करने का लगाया आरोप, फैक्ट चेक वेबसाइट्स ने झूठ का किया पर्दाफाश।
नई दिल्ली: कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने एक विवादित बयान देकर दिया है और भगवा शॉल वाले छात्रों के समूह के बीच "अल्लाह हू अकबर" के नारे लगाने वाली अकेली लड़की मुस्कान पर जानबूझकर शांति भंग करने का आरोप लगाया और कहा कि मुस्कान खान हमेशा जींस पहनती है, हालांकि फैक्ट चेक वेबसाइटस ने उनके इस बयान की असलियत सामने रख दी है और बताया है कि जींस में मुस्कान खान के नाम से जो फोटो शेयर की जा रही है वह उसकी नहीं है।
कर्नाटक के कॉलेजों में चल हिजाब विवाद पर संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कुछ चरमपंथी छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि ‘’हमेशा जींस पहने नजर आने वाली मुस्लिम लड़की मुस्कान ख़ान के माध्यम से कुछ चरमपंथी हिंदुस्तान और इस्लाम धर्म को बदनाम करने में लगे हैं,लड़की की जींस में फोटो सामने हैं, इससे ये साबित हो रहा है कि एक ओर कट्टरपंथी बेटियों को शिक्षा से दूर ले जा रहे हैं, दूसरी ओर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है, मैं चाहता हूं कि मीडिया चैनल इस बात को दुनिया के सामने रखें ताकि ये कट्टरपंथी बेनकाब हों।
‘’आज सैकड़ों मुसलमान भाइयों के फोन-मैसेज आए कि वे शर्मिंदा हैं कि हमारी बेटी का कट्टरपंथी कैसे दुरुपयोग कर रहे हैं. ये कट्टरपंथी देश का सद्भाव बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि ऐसे छिपे हुए शैतान कौन हैं उन्हें जानिए और उन्हें एक्सपोज़ करते हुए देश को, समाज को बचाएं. इसकी गहरी जांच होनी चाहिए।’’

बीते दिनों कर्नाटक के मंड्या के एक कॉलेज में मुस्कान ख़ान नाम की एक छात्रा बुर्का पहन कर कॉलेज में प्रवेश कर रही थी जब भगवा शॉल ओढे एक समूह ने उनके खिलाफ़ नारेबाज़ी शुरू कर दी, जिसके बाद लड़की ने भी ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा दिया और अकेले भीड़ का सामना किया.

इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जाने लगी जिसमें दावा किया गया बुर्का पहनी लड़की मुस्कान ख़ान जींस पहनती हैं, और कॉलेज में उन्होंने बुर्का पहना 
हालांकि फैक्ट चेक वेबसाइट्स ने इस दावे को वैरिफ़ाई किया और पाया कि तस्वीर में जींस पहनी लड़की मुस्कान नहीं है, ये जनता दल (सेक्युलर) कर्नाटक की सदस्य नजमा नज़ीर चिकनाराले हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर मुस्कान बताकर फेक न्यूज़ फैलाई जा रही है।
बूम ने जनता दल (सेक्युलर) कर्नाटका की सदस्या नजमा नज़ीर चिक्कनराले से बात की, जिन्होंने पुष्टि की कि पहली तस्वीर में जींस पहने हुए महिला मुस्कान खान नहीं बल्कि वो हैं। जनता दल सेक्युलर (Janata Dal Secular) की एक सदस्या की तस्वीर को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया गया कि वो मुस्कान खान हैं।
हालांकि, बूम ने पाया कि पहली तस्वीर जनता दल (सेक्युलर) कर्नाटका की सदस्या नजमा नज़ीर चिक्कानाराले की है, जिन्होंने हमें यह पुष्टि की कि उनकी तस्वीर का दुरुपयोग किया गया है और मुस्कान खान के रूप में ग़लत पहचान की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

देश