भायला पीजी कालेज के शिविरार्थियों ने रैली निकाल कोरोना वैक्सीनेशन को किया जागरूक।

भायला पीजी कालेज के शिविरार्थियों ने रैली निकाल कोरोना वैक्सीनेशन को किया जागरूक।
देवबंद : भायला पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थियों ने रैली निकाल ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया।
शुक्रवार को कालेज में आयोजित हुई गोष्ठी में सचिव कंवरपाल सिंह ने कहा कि सरकार का हर संभव प्रयास है कि कोरोना से निजात दिलाई जा सके। इसी कड़ी में देश भर में वृहद पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है वह टीकाकरण अवश्य करा लें। कहा कि सावधानी से ही कोरोना से बचा जा सकता है। कोरोना से बचाव को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। गोष्ठी उपरांत रैली निकाल स्वयं सेवियों ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से कोरोना से बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डा. राजेश कुमार ने कहा कि हमें स्वयं जागरूक रहने के साथ ही दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करते रहना चाहिए। इस मौके पर हिमांशी, मोहित, नीतू, निशांत, रूपाली, तुषार, सपना आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश