रियाद: सऊदी अरब ने गुरुवार को घोषणा की कि वह भारत, पाकिस्तान, इंडोनेशिया और मिस्र सहित छह देशों के किसी तीसरे देश में बिना 14 दिन क्वारंटाइन में सीधे सऊदी अरब में प्रवेश की अनुमति देगा।
सऊदी प्रेस एजेंसी ने आंतरिक मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से कहा कि नया निर्देश बुधवार, 1 दिसंबर, 2021 से प्रभावी होगा। देश में सीधे प्रवेश की अनुमति देने वाले देशों की नई सूची में ब्राजील और वियतनाम भी शामिल हैं।
सूत्रों ने कहा कि इन देशों से आने वाले सभी व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन में पांच दिन बिताने की जरूरत है, भले ही उनके देश के बाहर टीकाकरण की स्थिति कुछ भी हो।
अगले महीने यानी एक दिसंबर से भारत के लोग सीधे सऊदी अरब जा सकते हैं. सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी यानी एसपीए के अनुसार, भारत के अलावा इंडोनेशिया, पाकिस्तान, वियतनाम, ब्राज़ील और मिस्र के लोग भी एक दिसंबर से सऊदी अरब आ सकते हैं.
वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी होने के बावजूद इन देशों से आने वाले लोगों को सऊदी के प्रशासन की मंज़ूरी वाले केंद्रों पर पाँच दिन क्वॉरंटीन रहना होगा।
एसपीए के अनुसार, कोविड के जुड़े सभी एहतियाती मानकों को मानना होगा. अधिकारियों ने ये भी कहा है कि सारी चीज़ें वैश्विक स्तर पर कोविड महामारी की स्थिति के अनुसार तय होंगी और उसी हिसाब में ट्रैवेल नियमों में बदलाव होगा।
DT Network
0 Comments