मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ ने एसएसपी को भेजा पत्र, अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा गार्डों की मांग की।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ ने एसएसपी को भेजा पत्र, अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा गार्डों की मांग की।
देवबंद: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने अपनी जान का खतरा बताते हुए एसएसपी को पत्र भेजकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या के विरोध में दिए अपने बयान से चर्चा में आए राव मुशर्रफ ने एसएसपी को भेजे पत्र में कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मुरादाबाद के एक पदाधिकारी ने उनके बयान को लेकर उन्हें ऑडियो भेजी थी। जमीयत पदाधिकारी की भाषा धमकी भरी थी, जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा है। साथ ही यह उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाने का कृत्य किया है। बताया कि इससे पूर्व जमीयत पदाधिकारी के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई को लेकर कोतवाली में भी तहरीर दी थी। राव मुशर्रफ अली ने एसएसपी से अपनी सुरक्षा को दो असलाहधारी गार्ड देने की मांग की है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश