गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन ने बड़े पैमाने पर शुरू की तैयारियां, पुलिस विभाग की सभी छुट्टियां निरस्त।
सहारनपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिसंबर को संभावित जनपद के दौरे को लेकर एसएसपी सहारनपुर ने पुलिस विभाग के सभी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी है। वहीं डीएम सहारनपुर ने अधिकारियों को बड़े पैमाने पर तैयारियों में जुट जाने का आदेश दिया है।
शुक्रवार को एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आगामी 2 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे के कारण पुलिस विभाग के सभी कर्मियों और अधिकारियों के सभी अवकाश तत्काल प्रभाव से बंद किए जाते हैं।
स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे गृहमंत्री और सीएम।
आगामी 2 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर में स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम प्रस्तावित यूनिवसिर्टी के परिसर पुवांरका में होगा। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र को नोडल अफसर बनाया गया है।
डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि लखनऊ से संकेत मिले हैं कि सहारनपुर में बनने वाली मां शाकुंभरी देवी स्टेट यूनिवसिर्टी का शिलान्यास दो दिसंबर को होगा। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के संकेत मिलने के साथ ही जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं, हेलीपैड से लेकर व्यवस्थाओं तक बेहतर बनाने के लिए अफसरों ने कमर कस ली है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर में संभावित दौरे की खबरें सामने आई आती रही हैं लेकिन पिछले 2 महीने में लगातार कई बार मुख्यमंत्री का दौरा रद्द हुआ है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देवबंद में बनाए जाने वाले एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करना था जिसके लिए नवंबर की कई तारीखे उनके दौरे को लेकर सामने आई थी और अधिकारी भी उनके दौरे और उनकी जनसभा को लेकर काफी सक्रिय थे, लेकिन ऐन समय पर उनका दौरा रद्द हो गया था। अब एक बार फिर 2 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर का संभावित दौरे का प्रोग्राम अधिकारियों को मिला है।
समीर चौधरी।
0 Comments