नालों की सफाई ना होने पर किसान यूनियन तोमर ने नगरपालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन, सीवर लाइन बिछाने की मांग।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एसडीएम नालों की सफाई न होने पर रोष जताते हुए पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन देकर नालों को सीवर लाइन में बदलवाए जाने की मांग रखी।
शुक्रवार को भाकियू (तोमर) के जिला महामंत्री हाजी अब्बास के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने एसडीएम दीपक कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि मोहल्ला पठानपुरा व बड़जियाउलहक से गुजर रहे नालों में गंदगी भरी पड़ी है। जिसके चलते नालों में पानी की निकासी नहीं हो जाती और गंदा पानी आसपास की दुकानों और घरों में घुस जाता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। पूर्व में भी नगरपालिका प्रशासन से नालों की सफाई कराकर टूटे किनारों की मरम्मत कराने की मांग की गई थी। लेकिन पालिका प्रशासन नहीं सुन रहा है। उन्होंने एसडीएम से नगर के नालों को सीवर लाइन में बदलने की मांग की। समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस मौके पर मोहम्मद अहसान गौड, मोनिस गौड व तारिक गौड आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments