हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक पर सांठगांठ करके विरासत का बंटवारा एक पक्ष के हक में करने का आरोप।
देवबंद: लेखपाल और राजस्व निरीक्षक पर मुश्तरका विरासत के बटवारे में पदीय कर्तव्यों का दुरूपयोग करते हुए एक पक्ष के हक में किए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
शनिवार को मोहल्ला सराय पीरजादगान निवासी शहजाद पुत्र अख्तर, वक्कार पुत्र रिजवान अहमद और सुहैल पुत्र मौ० अय्यूब ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि प्रार्थी सं.1 के पिता अख्तर पुत्र अलाउद्दीन व प्रार्थी 2 के पिता मौ० यासीन व प्रार्थी स. 3 के पिता मो० अय्यूब पुत्र मौ० यासीन है जिनके तेहरे भाई जमील अहमद पुत्र अब्दुर्रहीम निवासी रेलवे रोड देवबन्द की मृत्यु दिनांक 09.05.2021 को हो गयी थी।
बताया कि जमील अहमद ने अपने जीवनकाल में कोई विवाह नहीं किया था उनके मृत्यु के पश्चात उनके चचेरे भाई के पुत्र मौ० सैफ ने अपने पिता शकील अहमद को मृतक जमील अहमद का एक मात्र वारिस दर्शित कर मृतक जमील अहमद द्वारा मृत्यु के पश्चात छोड़ी गई कृषि भूमि के सम्बन्ध में नामान्तरण हेतु एक बाद 145/2022 तहसीलदार देवबन्द के समक्ष प्रस्तुत किया। उक्त मौ० सैफ पुत्र शकील अहमद के साथ अपराधिक षडयन्त्र व दस्तावेजों में कूटरचना करके छलपूर्वक अपने अवैध निहित उददेश्यों की पूर्ति करके हल्का ग्राम नूरपुर के लेखपाल आफताब खान व राजस्व निरीक्षक प्रीति देवी ने शकील अहमद पुत्र मौ० इस्माईल को मृतक जमील अहमद पुत्र अब्दुर्रहीम का सगा भाई मानते हुये नामान्तरण हेतु उसके पक्ष में एक मात्र वारिस मानते हुये आख्या लगा दी जबकि शकील अहमद की वल्दीयत इस्माईल व मृतक जमील अहमद की वल्दीयत अब्दुर्रहीम है।
इस प्रकार हल्का लेखपाल आफताब खान व राजस्व निरीक्षक प्रीति देवी ने अपने पदीय कर्तव्यों का दुरूपयोग कर कूटरचना करते हुए मौ० सैफ पुत्र शकील अहमद के साथ मिलकर इस प्रकार का अपराधिक कृतय किया है, जबकि जमील अहमद पुत्र अब्दुर्रहीम के विधिक वारिसान अहसान अली पुत्र मौ० यासीन, रिजवान अहमद पुत्र मौ० यासीन, मौ० अय्यूब पुत्र मौ० यासीन, अखतर पुत्र अलाउद्दीन, शकील अहमद पुत्र मौ० इस्माईल मृतक जमील अहमद के है। जबकि शकील अहमद पुत्र इस्माईल मृतक जमील अहमद पुत्र अब्दुर्रहीम के एक मात्र विधिक वारिस न होकर विधिक वारिसानों में से एक है।
पीड़ितों ने कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद
0 Comments