मामूली बात पर पिता-पुत्र को मारपीट कर किया घायल, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने कोतवाली में दी तहरीर।

मामूली बात पर पिता-पुत्र को मारपीट कर किया घायल, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने कोतवाली में दी तहरीर।
देवबंद: देवबंद कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर नैन गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली पीछे हटाने को लेकर तीन युवकों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि विरोध पर उसके पिता के साथ भी मारपीट की गई। बाद में सूचना पर पहुंचे भीम आर्मी नेता के नेतृत्व में दर्जनों लोग कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई को तहरीर दी। 
अमरपुर नैन गांव निवासी सेवाराम का पुत्र श्याम सिंह ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में मिले मिरगपुर गांव निवासी तीन युवकों ने अपना ट्रैक्टर निकालने के लिए उससे ट्रैक्टर ट्राली पीछे हटाने को कहा। जिसका उसने विरोध किया। इसको लेकर उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। 

आरोप है कि जब जानकारी होने पर पिता सेवाराम मौके पर पहुंचा और बीच बचाव कराने लगा तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। जिसमें दोनों घायल हो गए। बाद में भीम आर्मी नेता रविकांत गौतम के नेतृत्व में दर्जनों लोग कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। 

समीर चौधरी 

Post a Comment

0 Comments

देश