समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का किया गया विस्तार।

समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का किया गया विस्तार।
देवबंद: समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
सोमवार को मोहल्ला सैनी सराय में हुई बैठक में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकिशन सैनी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रविंद्र कुमार एड., मोहम्मद कय्यूम व रिजवान अंसारी को जिला सचिव नियुक्त करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। 
इस मौके पर रामकिशन सैनी ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका वह निष्ठा से निर्वहन करेंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव गुलफाम, सद्दाम अली, अरुण चौधरी, डा. संदीप सैनी, अरविंद यादव, डा. नरेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश