लापता युवक की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव।

लापता युवक की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव।
देवबंद: डेढ़ माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुए युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। रविवार को ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंच पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और युवक की सकुशल बरामदगी की मांग की। साथ ही पुलिस को शीघ्र बरामदगी नहीं होने पर उग्र आंदोलन छेडऩे का अल्टीमेटम दिया।
गांव कौरवा निवासी 24 वर्षीय दीपक शर्मा उर्फ सन्नी गत 2 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गया था। पुलिस द्वारा दीपक को अभी तक बरामद न किए जाने से नाराज स्वजन ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को कोतवाली पहुंचे और दीपक के अपहरण की आशंका जताते हुए प्रदर्शन कर उसकी बरामदगी की मांग की। दीपक की माता व बड़े भाई शुभम शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को दीपक की गंगोह के चकवाली गांव में बारात जानी थी। दो जनवरी को वह किसी से अपने पैसे लेकर आने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। 
बजरंग दल के नगर मंत्री अनुज शर्मा एड., ब्राह्मïण समाज के युवा नेता रोहित कौशिक, अभिषेक शर्मा, राजीव शर्मा ने कहा कि लापता युवक के स्वजन पिछले 50 दिनों से पुलिस के चक्कर काट रहे है लेकिन पुलिस गहरी नींद सोई है। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दीपक की बरामदगी नहीं हुई तो सर्वसमाज को साथ लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा। प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि दीपक शर्मा के मामले में गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस दीपक की सकुशल बरादगी को लेकर प्रयासरत है। पुलिस टीमें लगातार काम कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

देश