मजदूरों के परिजनों को बंधक बनाने वाले आरोपी भेजे जेल, तमंचा और कारतूस बरामद।

मजदूरों के परिजनों को बंधक बनाने वाले आरोपी भेजे जेल, तमंचा और कारतूस बरामद।
देवबंद: ईंट भट्टा मजदूरों के परिवार को बंधक बना जंगल में छिपाने वाले आरोपियों को पुलिस ने रविवार को नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस ने एक आरोपी के पास से तमंचा एवं चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
देवबंद के गांव सांपला में ईंट भट्टा पर कार्य करने वाली आठ महिलाओं समेत उनके 16 बच्चों को बंधक बनाकर मुजफ्फरनगर के गांव खुड्डा नगला के जंगल में बने कमरे में रख दिया था। अपह्रण की सूचना पर देवबंद कोतवाली पुलिस ने उन्हें मुजफ्फरनगर पुलिस की मदद से आजाद कराया था। इस दौरान पुलिस ने चरथावल थाना निवासी आलम, थाना क्षेत्र के गांव दधेडु निवासी वसीम, थाना शाहपुर के गांव कसेरवा निवासी गय्यूर, गांव दधेडू निवासी अनीस, मंसूरपुर के गांव पुरबालियान निवासी नवाब को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने गय्यूर के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। बंधक बनाने वाले आरोपियों के मुताबिक मामला छह लाख रुपये के लेनदेन का है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश