ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों की वापसी लगातार जारी, रोमानिया सीमा पर छात्रों के साथ बदसलूकी और पिटाई, पाकिस्तान ने भी कि भारतीय छात्रों की मदद।

ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों की वापसी लगातार जारी, रोमानिया सीमा पर छात्रों के साथ बदसलूकी और पिटाई, पाकिस्तान ने भी कि भारतीय छात्रों की मदद।
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान फंसे भारतीय छात्रों को स्वदेश वापस लाने के लिए भारत सरकार लगातार लगी हुई है छात्रों को रोमानिया सहित कई अन्य देशों की सीमाओं से भारत में लाया जा रहा है।
पाकिस्तान भी इस मामले में भारत की मदद कर रहा है, एयर इंडिया की फ्लाइट से छात्र आ रहे हैं, पायलट ने कहा कि यूक्रेन के विस्फोटक हालात को देखते हुए हर कोई एक-दूसरे की मदद कर रहा है।
कैप्टन भारद्वाज ने कहा कि यह दिलचस्प है कि रोमानिया से दिल्ली तक, तेहरान से पाकिस्तान तक सभी एटीसी नेटवर्क ने हमारा समर्थन किया, पाकिस्तान ने भी हमें बिना किसी शर्त के सीधा हवाई मार्ग दिया है। हालांकि, हम रोमानिया के लिए उड़ान नहीं भरते हैं, लेकिन एटीसी और सरकार के बीच अच्छा तालमेल था। गौरतलब है कि ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक चार विमानों से करीब एक हजार एक सो छात्र यूक्रेन से सुरक्षित देश पहुंच चुके हैं।

बिगड़ते हालात के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के साथ यूक्रेन की पुलिस बर्बरता कर रही है, रोमानियाई-पुलिस ने सीमा पर भारतीय छात्रों की जमकर पिटाई की, विरोध करने पर छात्रों को पीटा जा रहा, यूक्रेन में फंसे पंजाब के एक छात्र ने रोमानियाई सीमा पर यूक्रेनी पुलिस की बर्बरता का वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में यूक्रेन की पुलिस की बर्बरता को साफ तौर पर दिखाया गया है। बगैर किसी वजह के पुलिस अधिकारी भारतीय छात्रों को लात और घूंसे मारते दिख रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश