डिंपल यादव के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, “मौलवियों के दरबार में नाक रगड़ने वाले" भगवा की कीमत नहीं समझ पाएंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे ही नेताओं की बयानबाजी के तेवर भी तेज होने लगे हैं। पूर्व सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के बयान पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है और कहा है कि मौलवियों के दरबार में नाक रगड़ने वाले भगवा की अहमियत को नहीं जानते।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने एक चुनावी जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि लोहे में जंग लगने के बाद जो रंग आता है वैसा ही रंग मुख्यमंत्री की कपड़ों का होता है।
एबीपी न्यूज़ के एक इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिंपल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “भगवा, भारत की सनातन धर्म की परम्परा और ऊर्जा का प्रतीक है। भारत की अध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है। अगर उन्हें इसके बारे में जानकारी होती तो संभवतः भारत की संत परम्परा के प्रति सम्मान का भाव होता।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “मौलवियों के दरबार में नाक रगड़ने वाले लोग" इसकी कीमत नहीं समझ पाएंगे। इस पर संस्कार और संगत का असर पड़ता है।” जया बच्चन पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “उनके लिए अपना एक ही परिवार है इसीलिए वे फेल हुए हैं। मेरा लिए 25 करोड़ की आबादी ही मेरा परिवार है, इसलिए परिवारवादी और वंशवादी लोगों से कोई उम्मीद करनी ही नहीं चाहिए। प्रदेश की जनता उन्हें ‘नाउम्मीद’ मानती है।”
समीर चौधरी।
0 Comments