कांग्रेस प्रत्याशी की आड़ में सीएम योगी ने खेला धार्मिक कार्ड, कहा हमने देवबंद में ATS सेंटर खोल दिया है, 10 मार्च के बाद तालिबानी सोच रखने वालों की गर्मी ठंडी कर दी जाएगी।

कांग्रेस प्रत्याशी की आड़ में सीएम योगी ने खेला धार्मिक कार्ड, कहा हमने देवबंद में ATS सेंटर खोल दिया है, 10 मार्च के बाद तालिबानी सोच रखने वालों की गर्मी ठंडी कर दी जाएगी।
देवबंद: देवबंद विधानसभा क्षेत्र के बड़गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटीएस सेंटर और तालिबान को लेकर जमकर कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा और धार्मिक कार्ड खेलते हुए वोट मांगे।
प्रचार अभियान के अंतिम दिन चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने देवबंद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला करते हुए कहा कि जब से चुनाव आए हैं कुछ लोगों में गर्मी ज्यादा ही बढ़ गई है, लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि कांग्रेस प्रत्याशी किसी गलतफहमी में ना रहे हमने देवबंद में ऐसे लोगों की गर्मी ठंडी करने के लिए एटीएस सेंटर खोल दिया है और 10 मार्च के बाद तालिबानी सोच रखने वालों की गर्मी ठंडी कर दी जाएगी।
उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा हमने दंगाइयों और माफिया को सबक सिखाया है। कहा कि प्रदेश में माफिया, गुंडों और दंगाइयों को सबक सिखाने का काम किया गया। अब किसी में हिम्मत नहीं की कांवड़ यात्रा रोक पाए। इस यात्रा के दौरान लगता कि साक्षसात भगवान शिव के दर्शन होते है। अब प्रदेश में दंगे नहीं होते और न ही कर्फ्यू लगता है। हमारी सरकार ने जहां एक तरफ विकास किया, वहीं धार्मिक भावनाओं का भी ख्याल रखा। आज मथुरा और वृंदावन में बड़े उत्सव होते हैं। डबल इंजन की सरकार में बहू-बेटियों सहित हर वर्ग लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पांच साल में सरकार ने भयमुक्त माहौल दिया है। हमारी सरकार ने सहारनपुर को मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय दिया। 
उन्होंने चुनाव आते ही कुछ लोगों को तालिबान के नाम पर ज्यादा गर्मी लगी है। जो शीघ्र ही शांत हो जायेगी। सपा प्रत्याशी कार्तिक राणा से कहूगा सपा को ढूबोने के लिए चाचा भतीजे ही बहुत है। वहीं कांग्रेस को ढूबोने के लिए भाई बहन की जोड़ी ही प्रर्याप्त है।
सीएम योगी ने मात्र 12 मिनट के भाषण में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्षियों और पूर्व की सरकारों कोघेरा, मुख्यमंत्री ने जहां मुजफ्फरनगर व सहारनपुर, बिजनौर में हुए दंगों का जिक्र किया। वहीं, बहू-बेटियों के साथ होने वाली घटनाओं की याद दिलाना भी नहीं भूले।
योगी ने ठाकुर बाहुल्य क्षेत्र बड़गांव में 2 बजे पहुंचाना था लेकिन वह 3 घंटे की देरी से आए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश