यूनानी-डे के अवसर पर यूनानी मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच हुईं प्रतियोगिताएं।

यूनानी-डे के अवसर पर यूनानी मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच हुईं प्रतियोगिताएं।
देवबंद:  हकीम अजमल खां के जन्मदिन के अवसर पर देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज में यूनानी-डे मनाया गया। इसमें छात्र छात्राओं ने विद्यार्थियों ने हकीम अजमल खां के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज के हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम में छात्र मो. शाद, फौजिया, सुंबुल राजपूत व नौशाबा यासमीन ने भाषण के जरिये हकीम अजमल खां की सेवाओं पर रोशनी डाली। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच चार्ट व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
हकीम शफीकुर्रहमान ने विद्यार्थियों से अजमल खां के आदर्शों को जिंदगी में उतारने का आह्वान किया। प्रबंधक डा. कमरुज्जमा कुरैशी व प्रधानाचार्य डा. मो. असलम ने भी विचार व्यक्त किए। इसमें डा. ताजवर, डा. नूर आलम, मो. खालिद, डा. फराज रिजवी, डा. अब्दुल मोईद, डा. नासिर, डा. वसीम, डा. सैफुल आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश