कांग्रेस प्रत्याशी राहत खलील ने किया सीएम योगी पर पलटवार, कहा 10 मार्च को जनता उनके दिमाग की गर्मी ठंडी कर देगी।

कांग्रेस प्रत्याशी राहत खलील ने किया सीएम योगी पर पलटवार, कहा 10 मार्च को जनता उनके दिमाग की गर्मी ठंडी कर देगी।
देवबंद: देवबंद से कांग्रेस प्रत्याशी राहत खलील ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है और कहा है कि 10 मार्च को प्रदेश की जनता सीएम के दिमाग की गर्मी ठंडी कर देगी।  उन्होंने कहा कि इनके पास विकास कार्य कुछ नहीं है और यह हिंदुओं को पोलराइज करने के लिए तालिबान जैसे मुद्दे उठा रहे हैं।
राहत खलील ने यह भी कहा कि अगर तालिबान अपने देश में संघर्ष कर रहा है तो उससे सीएम योगी को क्या दिक्कत है? उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम है और जिस तरह हमने अपने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया वैसे ही अगर तालिबान अपने देश के लिए लड़ रहे हैं तो सीएम को क्या दिक्कत है?
उन्होंने कहा कि तालिबान को लेकर सरकार की ढुलमुल पॉलिसी है, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी बताएं कि सरकार की तालिबान को लेकर क्या पॉलिसी है? उन्होंने यह भी कहा कि यह बौखला गए हैं और इन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया है, विकास कार्य और सर्व समाज को साथ लेने का काम सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ने किया है अब जनता ने इन्हें सत्ता से बाहर करने का निर्णय ले लिया है, जिसके कारण बौखलाहट में तालिबान जैसी बातें कर रहे हैं।

बता दें कि शनिवार को बड़गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने देवबंद से कांग्रेस प्रत्याशी राहत खलील पर निशाना साधा था और कहा था कि तालिबानी सोच रखने वाले गफलत में ना रहे, हम ने देवबंद में एटीएस सेंटर खोल दिया है और 10 मार्च के बाद ऐसे तालिबानी सोच रखने वाले लोगों की गर्मी ठंडी की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश