देवबंद में विभिन्न स्कूल कालेजों के बच्चों ने मानव श्रंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक, जागरूकता रैली भी निकाली।

देवबंद में  विभिन्न स्कूल कालेजों के बच्चों ने मानव श्रंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक, जागरूकता रैली भी निकाली।
देवबंद: विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने मानव श्रंखला बना और8 रैली निकाल मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही शत प्रतिशत मतदान का संकल्प भी दिलाया गया।
श्रीराम कृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व नोडल अधिकारी अरुण कुमार गोयल के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली में इस्लामिया इंटर कालेज, एचएवी इंटर कालेज, श्री जैन इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज के करीब 1500 बच्चे व स्टाफ शामिल रहा। बच्चों ने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां व नारों के बीच मतदान को जागृति पैदा की। रैली में छोड़ो अपने सारे काम सबसे पहले करो मतदान, ताऊ ताई भूल ना जाना वोट डालने अवश्य जाना, अ_ारह की उम्र कर ली है पार अब मिला हमें वोट का अधिकार आदि नारे गूंजते रहे। इस दौरान रेलवे रोड से सुभाष चौक तक मानव श्रंखला भी बनाई गई।

नोडल अधिकारी अरुण गोयल व ममता वर्मा ने कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय यज्ञ है। प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह मतदान के दिन सबसे पहले वोट डाले और भारत का नागरिक होने का गौरव प्राप्त करें। इस मौके पर राधेश्याम राणा, ओंकार नाथ यादव, रविंद्र शर्मा, मोहम्मद यामीन, जाहिद, अकरम, विजेंद्र कुमार, हेम सिंह, प्रवीण कुमार शशि, सुनीता, कुलदीप, डा. सुषमा देवी, शमीम फातिमा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश