देवबंद सीट पर सामाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के विवाद में RLD के मनोज चौधरी की लग सकती है लाटरी।
सहारनपुर: देवबंद विधानसभा सीट का सपा ने बनाया फुटबॉल, कभी इस पाले से गुज़र कर दूसरे पाले में और कभी दूसरे पाले से इधर के पाले में,बीती शाम कार्तिकेय राणा का टिकट काटकर दिया गया था माविया अली को,तो बीच रास्ते से माविया अली को फिर से वापिस लखनऊ बुलाया गया,हो सकता है सपा की आपसी सर फुटव्वल में रालोद को मिल जाये सिंबल।
माविया अली से टिकट वापिस लेकर या तो फिर से कार्तिकेय को दिया जा सकता है या फिर रालोद के मनोज चौधरी की भी लग सकती है लॉटरी, शाम तक स्थिति क्लियर होने की उम्मीद।
फैसल खान (वरिष्ठ पत्रकार)
0 Comments