चर्चाओं पर विराम: कार्तिकेय राणा ही होंगे देवबंद से सपा के प्रत्याशी, माविया अली के समर्थकों में मायूसी।

चर्चाओं पर विराम: कार्तिकेय राणा ही होंगे देवबंद से सपा के प्रत्याशी, माविया अली के समर्थकों में मायूसी।
देवबंद: विश्व विख्यात कस्बा देवबंद की विधानसभा सीट सहारनपुर की हॉट सीट बनी हुई है, जहां सपा के टिकट की दावेदारी को लेकर पिछले कई महीने से कई नेता संघर्ष कर रहे हैं, वहीं नेताओं के समर्थक भी असमंजस की स्थिति में है, कभी उनके चेहरे खिल उठते हैं तो कभी मायूसी छा जाती है लेकिन आखरी समय पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा के पुत्र कार्तिकेय राणा को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जिसके बाद जहां कार्तिकेय राणा के समर्थकों में खुशी और जोश देखने को मिल रहा है वही टिकट के मुख्य दावेदार समझे जाने वाले पूर्व विधायक माविया अली के समर्थकों में मायूसी छा गई।
हालांकि बुधवार को लखनऊ से माविया अली द्वारा दी गई सूचना के बाद उनके समर्थकों में जश्न का माहौल था, बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने माविया अली को टिकट दे दिया था, लेकिन किन्हीं परिस्थितियों के कारण एक बार फिर अखिलेश यादव ने घोषित प्रत्याशी कार्तिकेय राणा पर ही भरोसा जताया है।
बता दें कि देवबंद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी का टिकट पाने वाले प्रत्याशियों की एक लंबी सूची अखिलेश यादव के पास थी लेकिन आखिरी दौड़ में पूर्व विधायक माविया अली और कार्तिकेय राणा ही बचे थे जो अभी भी लखनऊ में है, हालांकि पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों द्वारा यह जानकारी दी गई है कि आखिर में अखिलेश यादव ने कार्तिकेय राणा का टिकट बरकरार रखा है। कार्तिकेय राणा ने मंगलवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव द्वारा कार्तिकेय राणा को टिकट दिए जाने के बाद माविया अली के समर्थकों में काफी मायूसी देखने को मिली थी लेकिन बुधवार को जैसे फेसबुक द्वारा और टेलीफोन पर माविया अली ने अपना टिकट होने की सूचना अपने समर्थकों को दी तो उनके आवास पर जश्न का माहौल हो गया और कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ अखिलेश यादव जिंदाबाद और माविया अली जिंदाबाद के नारे लगाने लगे, इस मामले में पुलिस ने माविया अली के 20 नामजद समर्थकों सहित 50 अज्ञात के खिलाफ करोना नियमों और आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकद्दमा दर्ज किया है।

अब अखिलेश यादव के भरोसे पर खरा उतरना कार्तिकेय राणा की असल परीक्षा होगी। अपना पहला चुनाव लड़ रहे पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह राणा के सुपुत्र कार्तिकेय राणा हालिया ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में काफी चर्चित हुए थे। हालांकि कार्तिकेय राणा का टिकट कटने और माविया अली को टिकट मिलने या माविया अली का टिकट कटने और कार्तिकेय राणा को टिकट दिए जाने की कोई भी घोषणा समाजवादी पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से नहीं की गई है।
उधर, अभी ये भी चर्चा है कि सपा के उम्मीदवारों के आपसी विवाद के चलते आरएलडी देवबंद सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रही है।

बता दें कि जिले में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है और 28 जनवरी शुक्रवार नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश