इंसाफ नहीं मिला तो दी आत्महत्या करने की चेतावनी, ग्रामीणों ने डीजीपी को भेजा पत्र।

इंसाफ नहीं मिला तो दी आत्महत्या करने की चेतावनी, ग्रामीणों ने डीजीपी को भेजा पत्र।
देवबंद: गांव सांखन खुर्द निवासी एक व्यक्ति ने डीजीपी को भेजे पत्र में स्थानीय पुलिस पर अदालत के आदेश के बाद भी उसकी 27 बीघा गन्ने की फसल विपक्षियों को कटवा देने का आरोप लगाया। पीडित ने कहा कि अब उसके सामने आत्मदाह करने या फिर धर्म परिवर्तन करने का सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

सांखन खुर्द निवासी देवेंद्र त्यागी ने डीजीपी को भेजे पत्र में बताया कि वह अपने ही लोगों के अत्याचार से पीड़ीत है। उसके मुताबिक उसने अदालत में कृषि कार्यों में परिवार के सदस्यों को ही प्रतिबंधित कराया हुआ है। लेकिन अदालत के आदेश के बाद भी उसकी 27 बीघा गन्ने की फसल जबरन कटवा दी गई है। जबकि वह प्रकरण की शिकायत सीएम के पोर्टल पर कर चुका है और उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद भी प्रकरण की सुनवाई नहीं हो रही है। देवेंद्र त्यागी का आरोप है कि किंही दबाव के चलते पुलिस भी उसका साथ नहीं दे रही है। जिससे उसे जीवन यापन करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उसने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह मजबुरन अपना जीवन समाप्त कर लेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments

देश