20 नामजद सहित माविया अली के 50 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज।
देवबंद: देवबंद में देर रात पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के नेता माविया अली के समर्थकों को जैसे ही सूचना मिली कि सपा प्रमुख ने कार्तिकेय राणा का टिकट काटकर माविया अली को प्रत्याशी घोषित किया तो उनके समर्थक बिना परमिशन सड़कों पर जश्न मनाने निकल पड़े और काफी देर तक नारेबाजी भी की। इस दौरान आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन के साथ कोरोना नियमों की भी धज्जियां उड़ाई गई।
गुरुवार को इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पूर्व विधायक और सपा नेता माविया अली के 20 नामजद समर्थकों के साथ करीब 40 - 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
आपको बता दें कि देर रात माविया अली के समर्थकों को जैसे ही पता लगा की समाजवादी पार्टी की तरफ से माविया अली का टिकट फाइनल कर दिया गया है उसके बाद माविया अली के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया हालांकि अभी पार्टी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई।
सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि देवबंद में कल कुछ लोगों द्वारा एक भीड़ को रूप में निकले लोग और उन लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया और ना तो इस संबंध में उन्होंने कोई अनुमति प्राप्त की थी तो ऐसी परिस्थिति में उनके खिलाफ कोविड प्रोटोकाँल के उल्लंघन और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के क्रम में देवबंद थाने पर कल 20 नामजद और 40 - 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है उसमें वैधानिक कार्रवाई आगे की जाएगी।
0 Comments