शोक सभा का आयोजन करके देश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान और डॉक्टर राजबीर को किया गया याद।
देवबंद: उत्तर प्रदेश प्रेस एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के रामपुर मनिहारान तहसील अध्यक्ष पत्रकार डा. राजबीर सिंह व टीवी रिपोर्टर कमाल खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी सेवाओं को याद किया गया।
नेचलगढ बाजार स्थित कार्यालय पर एसोसिएशन के संरक्षक सुरेंद्र सिंघल ने कहा कि डा. राजबीर सिंह व कमाल खान निर्भिक व ईमानदार पत्रकार थे उन्होंने अपनी लेखनी व रिपोर्टिंग से समाज को दिशा देने का काम किया।
उपाध्यक्ष खिलेंद्र गांधी कोरी ने कहा कि एसो. के रामपुर तहसील अध्यक्ष डा. राजबीर ने पत्रकारों को एकजुट करने व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयास किए।
शिबली इकबाल व गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि टीवी चैनलों की भीड़ के बीच कमाल खान की रिपोर्टिंग जनसमस्याओं को मुखर करने वाली थी। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान अध्यक्ष अशरफ उस्मानी, ओमवीर सिंह, नंदीश भारद्वाज, गौरव सिंघल, महताब आजाद आदि मौजूद थे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद
0 Comments