अखिलेश से फिर होने लगी इमरान की सेटिंग, लखनऊ से आई टिकटों की घोषणा की फाइनल तारीख, जानिए कब होगी देवबंद सहित सभी सीटों पर टिकटों की घोषणा।
सहारनपुर/देवबंद: जिले की राजनीति में इस समय उथल-पुथल मची हुई है, कद्दावर नेता इमरान मसूद से समाजवादी पार्टी की हा ना के चलते जिले में नई तरह से समीकरण बनते और बिगड़ते दिख रहे हैं हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इमरान मसूद से एक बार फिर समाजवादी की सेटिंग बनती दिख रही है और दो सीटों की इमरान मसूद मांग को पूरी करने के लिए समाजवादी पार्टी रणनीति बना रही है। उधर टिकटों के इंतजार में उम्मीदवारों के समर्थक और कार्यकर्ता थक चुके हैं लेकिन टिकटों की कोई खबर नहीं आ रही है।
लेकिन लखनऊ से विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि देवबंद सहित सहारनपुर के सभी टिकटों की घोषणा 19 जनवरी की शाम तक होगी इसलिए गठबंधन के टिकट के इंतजार अभी 19 जनवरी की शाम तक करना होगा।
हालांकि नकुड में डॉक्टर धर्म सिंह सैनी, गंगोह में चौधरी रूद्र सेन और सहारनपुर नगर से संजय गर्ग का टिकट फाइनल है।
जबकि देवबंद सीट के अखिलेश यादव अभी पत्ते नहीं खोल रहे हैं, वही बेहट और सहारनपुर देहात सीटें इमरान मसूद के कारण अटकी हुई हैं, हालांकि पहले आशु मलिक और उमर अली खान के टिकट के फाइनल होने की खबरें आई थी लेकिन पार्टी ने आधिकारिक रूप से उनकी पुष्टि नहीं की थी।
अब खबर यह भी है कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से एक बार फिर गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही हैं और रामपुर मनिहारान की सीट उनके हिस्से में आ सकती है।
खास बात यह है कि सहारनपुर में पहली बार जबरदस्त राजनीतिक घटनाक्रम घट रहा है जिसकी चर्चा सहारनपुर से लखनऊ तक हो रही है, इतना ही नहीं सहारनपुर की सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों के नामों का शिद्दत से इंतजार किया जा रहा है।
देखने वाली बात यही होगी कि अखिलेश यादव की मेहरबानी से किसकी किस्मत चमकती है और कौन मायूस होकर लखनऊ से घर को लौटता है।
समीर चौधरी।
0 Comments