ओवैसी ने बताया यूपी में कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को बताया है कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनावी लड़ेगी।
एआईएमआईएम ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, ये उम्मीदवार हापुड़, मेरठ, सहारनपुर, बरेली और ग़ाज़ियाबाद ज़िलों की सीटों पर खड़े किए गए हैं। जबकि सोमवार आठ और उम्मीदवारों के नाम जारी किए, जिसमें पंडित मनमोहन झा सहित मुज़फ्फरनगर, झांसी, गाजियाबाद और अयोध्या से जिलों से टिकट दिए गए हैं।
ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद में बताया कि उनकी पार्टी आने वाले दिनों में और भी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. साथ ही उन्होंने पार्टी के चुनावी प्रचार की रणनीति पर भी अपनी बात कही।
उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों पर चलते हुए वर्चुअल रैली करेगी और इसके लिए उसने सभी प्रबंध किए हैं। 2017 के विधानसभा चुनावों में एआईएमआईएम ने यूपी की 35 सीटों पर चुनाव लड़ा था और तक़रीबन दो लाख वोट पाए थे।
0 Comments