सामाजिक संस्था क़ासमी सेवा ट्रस्ट द्वारा पत्रकार इकराम अंसारी और दीन रज़ा को किया गया सम्मानित।

सामाजिक संस्था क़ासमी सेवा ट्रस्ट द्वारा पत्रकार इकराम अंसारी और दीन रज़ा को किया गया सम्मानित।
देवबंद: सामाजिक संस्था कासमी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा समय समय पर के पत्रकारों को सम्मानित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में आज एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे शहर देवबंद के दो पत्रकार को सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर ताहिर हसन शिबली ने कहा कि पत्रकार दीन रज़ा और पिछले 15 साल से इकराम अंसारी शहर देवबंद की पत्रकारिता के लिए काफी दिन से बहुत मेहनत और लगन के साथ निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे हैं।  इसलिए इन्हें यह अवार्ड मिलना चाहिए था ताकि मैं आगे भी लोगों की भलाई के लिए और इंसानियत के पैगाम के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता करने का काम करते रहे। हम इनसे ऐसी ही उम्मीद करते हैं। इस अवसर पर  मोईन सिद्दीकी, माहिम शिबली, एहतेशाम, आमिर खान, सोहेल खान आदि उपस्तित रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश