सख्त सर्दी के मद्देनजर "नजर फाउंडेशन" की ओर से घर-घर जाकर गरीबों को वितरित किए गए गर्म कपड़े।

सख्त सर्दी के मद्देनजर "नजर फाउंडेशन" की ओर से घर-घर जाकर गरीबों को वितरित किए गए गर्म कपड़े।
देवबंद: सामाजिक संगठन "नजर फाउंडेशन" देवबंद  के चेयरमैन नजम उस्मानी व उनकी टीम ने नगर के विभिन्न गरीब बस्तियों में जाकर अत्यधिक सर्दी से बचाव के लिए गरीब लोगो को घर घर जाकर गरम कपड़े बांटे गए। 
सोमवार को नजर फाउंडेशन देवबंद के चेयरमैन नजम उस्मानी व उनकी टीम समय समय पर गरीब लोगो को पिछले कई सालों से मदद करने का काम कर रहे है, पिछले साल कोरोना काल में राशन के पैकेट गरीब लोगो को घर पर पहुंचाए गए, लोगो को मास्क बांटे गए, गरीब बच्चे-बच्चियों को पढ़ने के लिए मदद की गई, गरीब बच्चियों की शादी में मदद की गई और भी संस्था की और से आगे भी जारी रहेगी।

नज़र फाउंडेशन देवबंद के चेयरमैन नजम उस्मानी ने बताया कि संस्था की और से गरीबों के लिए अनेक कार्य किए जा रहे है, आज संस्था की से लगभग 150 लोगो में गरम कपड़ो को बांटा गया है, ताकि गरीब लोगो ठंड से निजात मिल सके। जिन्दगी अनमोल है इसकी कद्र की जाए, उन्होंने कहा कि जो पैसे वाले है उनको गरीब लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए, नजम उस्मानी ने ये भी कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं है, इस तरह का कार्य करके दिल को बहुत सकून मिलता है, नजर फाउंडेशन देवबंद आगे की और से इस तरह के कार्य जारी रहेगा।
फाऊंडेशन की और से शाहनवाज उस्मानी, फुरकान उस्मानी, समीर उस्मानी, सुहैल फारूकी ने घर घर जाकर गरम कपड़े दिए गए।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश