AIMIM ने पंडित मनमोहन झा को दिया टिकट, दूसरी सूची में मुजफ्फरनगर और अयोध्या के उम्मीदवारों की घोषणा।
लखनऊ: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM ने उत्तर प्रदेश विधनसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की है। प्रदेश कार्यालय से जारी सूची में 8 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जिसमे पंडित मनमोहन झा को साहिबाबाद से मजलिस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
इससे पूर्व रविवार को भी मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
सोमवार को मजलिस के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा जारी सूची में गाजियाबाद के साहिबाबाद से पंडित मनमोहन झा, मुजफ्फरनगर के चरथावल से ताहिर अंसारी, मुजफ्फरनगर सदर से इंतजार अंसारी, फर्रुखाबाद के भोजपुर से तालिब सिद्दीकी, झांसी सदर से सादिक अली, अयोध्या की रुदौली सीट से शेर अफगान, बरेली से तोफीक प्रधान और बलरामपुर की उतरौला सीट से डॉक्टर अब्दुल मन्नान को मजलिस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
समीर चौधरी।
0 Comments