मदरसे में शिविर लगाकर किया गया छात्रों का टीकाकरण।

मदरसे में शिविर लगाकर किया गया छात्रों का टीकाकरण।
देवबंद: क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन बड़े पैमाने पर लगातार प्रयास कर रहा है। जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों और मदरसों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है वहीं सोमवार को एसडीएम ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण करते हुए अस्पताल कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सोमवार को हाईवे पर स्थित मशहूर मदरसा दारुल उलूम जकरिया में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाकर छात्रों का टीकाकरण किया गया, साथ ही साथ छात्रों को करोना गाइड लाइन पर अमल करने की भी सलाह दी गई।

इस अवसर पर संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती शरीफ खान कासमी ने सभी छात्रों को वैक्सीनेशन कराने और करोना गाइड लाइन पर सख्ती से अमल करने व मास्क आदि का प्रयोग करने का की नसीहत की।
उधर, एसडीम दीपक कुमार ने सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करके अस्पताल कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए वैक्सीनेशन में तेजी लाने और टेस्टिंग बढ़ाने व अस्पताल में सफाई व्यवस्था का बेहतर बंदोबस्त करने की हिदायत दी। 

समीर चौधरी/ इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश