अखिलेश यादव पर धोखा देने का आरोप, यूपी में अकेले चुनाव लड़गी आजाद समाज पार्टी, पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर का ऐलान।
नई दिल्ली: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आजाद समाज पार्टी अकेले अपने दम पर उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ेगी।
मंगलवार को नोएडा में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सामाजिक न्याय की बात करने वाले दलितों को बगैर साथ लिए कैसे सामाजिक न्याय की बात कर सकते हैं।
उन्होंने ने कहा कि दो महीने तक उनके साथ छल हुआ अब उनकी पार्टी अपने दम पर चुनाव लडेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनें से चंद्रशेखर अपना एटीटयूड खो बैठा था लेकिन अब दलित समाज के स्वाभिमान को खोने नही देंगे। उनकों आंदोलन की समझ थी लेकिन राजनीति की नहीं। चंद्रशेखर ने 33 सीटों पर आसपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चरणबद्ध यूपी का चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में वो सात घंटे बाइक का सफर कर पहुंचे थे और वह अकेले व्यक्ति थे जो मुस्लिमों की लड़ाई में दिल्ली पहुंचे। 27 दिन जेल में रहे। अगर आज वो डर जाते हैं तो फि कोई सत्ता से लड़ेगा नहीं और युवाओं का मनोबल गिर जाएगा। हमने आज जो कुछ भी हासिल किया, वह अपनी मेहनत से प्राप्त किया. खैरात में नहीं पाया। चुनावी नतीजों के बाद जब सरकार बनाने को बीजेपी को रोकने के लिए किसी को हमारी मदद की जरूरत पड़ेगी तो हम सबकी मदद करेंगे। चंद्रशेखर ने कहा कि मीडिया से बात करते हुए भावुक इसलिए हुए, क्योंकि जब किसी को कुछ एहसास होता है तो भावुक होता है। हमारी ताकत भीम आर्मी और पार्टी से जुड़ा हर कार्यकर्ता है।
आजाद समाज पार्टी के मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल ने कहा जिला सहारनपुर की सातों विधानसभा सीटों पर हमारी तैयारी पूर्ण रूप से हो चुकी है। जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आदेश अनुसार प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी। हम पूरी मजबूती के साथ आने वाले चुनाव में ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे
0 Comments