देवबंद पुलिस ने तीन वांछितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
देवबंद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशों के अनुपालन में तथा क्षेत्राधिकारी देवबन्द के पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण अब्दुल सलाम पुत्र भूरा कुरैशी नि० बैरुन कोटला थाना देवबंद, टीटू पुत्र सीता राम नि० ग्राम बन्हेडा खास थाना देवबंद, रिहान पुत्र अजीमुतुल्ला मौ0 किला कस्बा व थाना देवबंद को उनके मस्कनो से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण/वारण्टी (1) अब्दुल सलाम पुत्र भूरा कुरैशी नि० बैरुन कोटला थाना देवबंद जिला सहारनपुर (2) टीटू पुत्र सीता राम नि० ग्राम बन्हेडा खास थाना देवबंद जिला सहारनपुर (3) रिहान पुत्र अजीमुतुल्ला मौ० किला कस्बा व थाना देवबंद जिला सहारनपुर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में नरेन्द्र कुमार, हरेन्द्र कुमार, ओम सिह, विनोद कुमार शामिल थे।
समीर चौधरी/महताब आजाद
0 Comments