कोरोना संक्रमण से हिफाजत के लिए मौलाना अरशद मदनी की वैक्सीनेशन कराने और अफवाहों से बचने की अपील।

कोरोना संक्रमण से हिफाजत के लिए मौलाना अरशद मदनी की वैक्सीनेशन कराने और अफवाहों से बचने की अपील।
देवबंद: शासन प्रशासन के साथ ही अब धर्मगुरु भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है। जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। साथ ही वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से बचने का आह्वान किया है।

मंगलवार को जारी बयान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना फैला हुआ है। बेशुमार लोगों की मौत हो चुकी है। हिंदुस्तान भी उसकी जद में है। इस बीमारी पर काबू पाने को दुनिया की हुकुमतें वैक्सीन बना रही हैं और अपने नागरिकों को इसकी डोज दे रही हैं। बेहद खुशी की बात यह है कि हिंदुस्तान ने भी वैक्सीन तैयार कर करोड़ों लोगों को इसके टीके लगाए हैं। कहा कि जो लोग कोरोना और ओमिक्रोन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। उन पर ध्यान न देते हुए वैक्सीनेशन जरूर कराएं और इसके लिए दूसरों को भी जागरुक करें।
मौलाना मदनी ने सभी लोगों से अपील कि कि वह अफवाहों से बचें और जान की हिफाजत के लिए वैक्सीनेशन जरूर कराएं। मदनी ने शत प्रतिशत वैक्सीनेशन में सहयोग करने का आह्वान लोगों से किया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश