भाई इमरान मसूद से पहले बसपा के हाथी पर सवार हो गए गंगोह के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद।

भाई इमरान मसूद से पहले बसपा के हाथी पर सवार हो गए गंगोह के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले की राजनीति में तगड़ा उलट फेर शुरू हो गया है, जहां पिछले कई दिनों से इमरान मसूद की कांग्रेस का हाथ झटक कर सपा की साइकिल पर सवारी करने की चर्चाएं हैं वहीं उनके जुड़वा भाई नोमान मसूद ने उनसे पहले ही बाजी मार ली है और आरएलडी को छोड़कर बसपा के हाथी पर सवार हो गए। संभावना है कि बसपा उन्हें गंगोह से अपना प्रत्याशी बनाएगी।
पिछले कई दिनों से इमरान मसूद की सपा में जाने की चर्चा गरम है आज वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके अंतिम निर्णय लेंगे इससे पहले ही सुबह होते ही गंगोह के पूर्व चेयरमैन और कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके नोमान मसूद ने आरएलडी को छोड़कर बसपा के हाथी की सवारी कर ली है।
बसपा के वरिष्ठ नेता शमसुद्दीन राईन न उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि नोमान मसूद पिछले लंबे समय से अपने भाई इमरान मसूद के साथ कांग्रेस में थे लेकिन हाल ही में सपा और रालोद के गठबंधन की चर्चाओं के बीच उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आरएलडी ज्वाइन कर ली थी, इसी बीच सोमवार को उन्होंने बसपा ज्वाइन की, जिसके बाद एक बार फिर गंगोह विधानसभा सीट के समीकरण बदलना तय है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश