हरिद्वार धर्म संसद मामले में स्वतंत्र जाँच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

हरिद्वार धर्म संसद मामले में स्वतंत्र जाँच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
हरिद्वार की धर्म संसद के भाषणों की स्वतंत्र जाँच की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. आरोप है कि इस धर्म संसद में कथित तौर पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा भड़काने वाले विवादित भाषण दिए गए थे.
हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर को आयोजित धर्म संसद में हिंदुत्व को लेकर साधु-संतों के विवादित भाषणों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इन वीडियो में धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने, मुस्लिम प्रधानमंत्री न बनने देने, मुस्लिम आबादी न बढ़ने देने समेत धर्म की रक्षा के नाम पर विवादित भाषण देते हुए साधु-संत दिखाई दिए थे. इस आयोजन से संबंधित वीडियो के वायरल होने के कई घंटे बाद तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते ज़िला प्रशासन पर सवाल उठने लगे थे. हालाँकि बाद में उत्तराखंड पुलिस ने कई लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था.

बीबीसी हिंदी।

Post a Comment

0 Comments

देश