शांतिपूर्वक चुनाव के लिए देवबंद पुलिस की 2100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, लाईसेंसी हथियार जमा, क्षेत्र के इन सर्वेदनशील गांव व मौहल्लो पर रहेगी पैनी नजर।

शांतिपूर्वक चुनाव के लिए देवबंद पुलिस की 2100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, लाईसेंसी हथियार जमा, क्षेत्र के इन सर्वेदनशील गांव व मौहल्लो पर रहेगी पैनी नजर।
देवबंद: चुनाव आयोग द्वारा 8 जनवरी को पांच राज्यों के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की गई है लेकिन देवबंद कोतवाली पुलिस पहले से ही चुनाव को शांति पूर्वक व निष्पक्ष कराने की मुहिम में जुटी हुई है। देवबंद पुलिस ने अब तक न केवल हजारों लोगों को 107/16 में मुचलका पाबंद किया बल्कि क्षेत्र के आधे लाईसेंसी हथियार भी कोतवाली में जमा करा लिए हैं।
117 गांव है देवबंद कोतवाली में।
देवबंद कोतवाली क्षेत्र के अर्न्तगत 99 राजस्व गांव तथा 18 मजरे है यानि कुल मिलाकर कोतवाली क्षेत्र में 117 गांव है और यदि बात की जाये नगरीय क्षेत्र की तो देवबंद कस्बे में 36 मौहल्ले है। पुरे कोतवाली क्षेत्र में 3250 शस्त्र लाईसेंस धारक है। जिनमें से आधे लाईसेंसी शस्त्र पुलिस द्वारा चुनावी घोषणा होने से पहले ही कोतवाली में जमा करा लिए। कोतवाली क्षेत्र के लगभग 2100 लोगों को धारा 107/16 में मुचलका पाबंद कर दिया गया है और यह कार्रवाई चुनाव होने तक जारी रहेगी।
देवबंद का संवेदनशील क्षेत्र।
देवबंद में दो दर्जन से अधिक गांव व 6 मौहल्ले संवेदनशील है, पुलिस के रिकार्ड के अनुसार देवबंद क्षेत्र में लगभग दो दर्जन गांव सवेदनशील है जिन पर पुलिस की पैनी नजर रहती है और अन्य गांव की अपेक्षा इन गांव में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी बड़े स्तर पर किए जाते है। यदि नगर की बात की जाये तो नगर में 36 मौहल्ले हैं जिनमें से 6 मौहल्ले पुलिस के रिकार्ड के अनुसार संवेदनशील है और इन मौहल्लो में सुरक्षा के बड़े बदोबस्त किए जाते है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश