देवबंद: कोतवाली क्षेत्र का गांव निवासी एक युवक प्रेम प्रसंग के चलते युवती को बहला फुसलाकर ले गया। इतना ही नहीं युवक प्रेमिका को उसी के पिता की बाइक पर साथ लेकर गया। पीडित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
पीडित व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि दो दिन पूर्व जब परिजन जागे तो देखा बेटी घर से गायब थी। इतना ही नहीं देखने पर यह भी पता चला कि घर में खड़़ी बाइक और कमरे में अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण व हजारों रुपये की नकदी भी गायब है। पीडित की मुताबिक तलाश करने के दौरान कुछ लोगों ने बताया कि गांव निवासी युवक को बाइक पर बेटी को ले जाते हुए देखा है। आरोप है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि मामले उनके संज्ञान में है ही नहीं। तहरीर मिलती है तो कार्रवाई जरुर की जाएगी।
समीर चौधरी
0 Comments